Instagram से पैसे कैसे कमाए बहुत ही आसान से तरीके से

नमस्कार दोस्तों अगर  आप भी  इंस्टाग्राम का इस्तमाल करते है तो आप इंस्टाग्राम से हर महीने लाखो रूपए तक कमा सकते है इसके लिए आपको क्या करना होता है व Instagram से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है इसके लिए आप हमारा यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े और हम आपको जो तरीके बता रहे है उनको ध्यान से follow करें

Instagram से पैसे कैसे कमाए बहुत ही आसान से तरीके से



आज के समय में हर आदमी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है औरऑनलाइन  पैसे कमाने के बहुत सारे अलग अलग तरीके है जिनमे एक तरीका इंस्टाग्राम भी है जिसके जरिये आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है 

Instagram से पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास followers होने बहुत जरुरी है जिसके जरिये आप पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको क्या करना है वो आप पहले ध्यान से देख ले.

Niche Select करें

दोस्तो जब  तक आप कोई एक niche सेलेक्ट नहीं करते तब तक आप इंस्टाग्राम पर कभी भी पॉपुलर नहीं हो सकते इसलिए आपको सबसे पहले तो आपको एक niche सेलेक्ट करना जरुरी है की आप किस को टारगेट कर रहे है और आप पोस्ट और फोटो आदि किस पर डालेंगे और आपको किस तरह की ऑडियंस चाहिए यह आपको फिक्स करना जरुरी है तभी आप इंस्टाग्राम पर कुछ बेहतर कर सकते है. और पैसे कमाँ सकते है 

रेगुलर पोस्ट करे

दोस्तों अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट को grow करना जरुरी है इसके लिए आपको रेगुलर पोस्ट करनी होगी और आप हर दिन कम से कम दो पोस्ट जरुर करे इससे आपके इंस्टाग्राम चॅनेल के ग्रो होने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते है और आपका चैनल एक बार grow करने लग जाता है तो इसके बाद आप दिन में एक पोस्ट भी कर सकते है पर शुरुआत में आपको हर दिन 2 पोस्ट करनी है इस बात को आप ध्यान रखे.

Hashtags का इस्तमाल करें

 दोस्तो इसके  लिए आपको इंस्टाग्राम पर फोटो स्टोरी और reels आदि के साथ Hashtags का इस्तमाल करना चाहिए इससे आपको ज्यादा व्यू मिल जाते है और इसके साथ ही आपको ज्यादा like भी मिलते है जिससे की आप इंस्टाग्राम पर जल्दी ही पॉपुलर हो जाते है इसके साथ ही आप हर अलग अलग Hashtags का इस्तमाल करे इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा.

Instagram Promotion

दोस्तों इंस्टाग्राम को प्रमोट करने के बहुत सरे अलग अलग तरीके है जिनके द्वारा आप अपने इंस्टाग्राम को प्रमोट करवा सकते है आप चाहे तो अपने इंस्टाग्राम ads भी लगा सकते है जिसके जरिये आपको बहुत बड़ा फायदा मिलेगा 

Instagram से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तों Instagram से पैसे कमाने के कई अलग अलग तरीके है जिससे की आप बहुत इससे पैसे कमा सकते है व हम आपको उन सभी तरीको के बारे में बता रहे है जिसकी अदद से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे इसके लिए आप सभी तरीको को ध्यान से पढ़े

किसी भी अकाउंट को प्रोमोट करके कामना

अगर आपके follower अच्छे है और आपको ज्यादा like view मिलते है तो कई लोग अपने अकाउंट को प्रोमोट करने के लिए आपसे संपर्क करते है आप उनसे अपनी इच्छानुसार पैसे की डिमांड कर सकते है अगर अगला व्यक्ति चाहेगा तो आपको वो पैसे देकर अपने अकाउंट का प्रमोशन करवाएगा इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से इससे बहुत ही अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

किसी भी ब्रांड को प्रोमोट करके

किसी भी ब्रांड आदि को भी प्रोमोट कर के पैसे कमा सकते है जिस niche पर आपका अकाउंट होगा उससे रिलेटेड ब्रांड वाले आपसे संपर्क कर के आपसे प्रोमोट करवाते है इसके बदले यह आपको बहुत ही अच्छे पैसे भी देते है जिससे की आप ब्रांड प्रमोशन द्वारा भी बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे.

Affiliate Marketing द्वारा

Affiliate Marketing में आप किसी भी कंपनी के जैसे amazon flipkart आदि कंपनी के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको पहले किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट selling कंपनी का Affiliate Marketing अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप उसके प्रोडक्ट बेच सकते है.
आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचते है आपको उतना ही ज्यादा commission मिल जाता है जिससे की आपकी कमाई भी बहुत ही अच्छी होती है व सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग commission होता है इसलिए आप अपनी इच्छा से कोई भी प्रोडक्ट Affiliate Marketing  द्वारा बेच कर पैसे कमा सकते है.

Instagram Account को बेचकर

आप चाहे तो Instagram  अकाउंट को बेचकर भी बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए आपके पास एक बेहतरीन इंस्टाग्राम अकाउंट होना जरुरी है जिसपर बहुत ही अच्छे view आते हो और उसपर बहुत अच्छे follower है ऐसे Instagram account को आप बेचकर  अच्छी कमाई कर सकते है व अपनी  इच्छानुसार प्राइज में आप लोगो को अपनी id बेच सकते है.

Instagram  Account Manage करके

आप सब जानते है की जो भी बड़ी बड़ी ब्रांड या कंपनी होती है उनके ओनर के पास इतना समय नहीं होता की वो अपनी सोशल मीडिया के अकाउंट को हैंडल कर सके ऐसे में वो इसके लिए दूसरे लोगो को रखते है जो की सोशल मीडिया अकाउंट को अच्छे तरीके से हैंडल कर सके और इसके लिए कंपनी उनको पैसे भी देती है व आप किसी ही ब्रांड या कंपनी के कॉन्टेक्ट नंबर से उनसे संपर्क कर सकते है और इसके बारे में बात कर सकते है अगर कोई कंपनी आपको इस काम के लिए चुनती है तो वो आपको पैसे भी देगी काम के लिए और वो आपकी कमाई होती है.

इन तरीको से आप बहुत ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमा सकते है व ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से अलग अलग तरीके होते है बस आपको उन तरीको को समझना होता है उसके बाद आप उस तरीके को अपनाकर पैसे कमा पाएं

Calculation - दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Instagram  से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया अगर दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो ये जानकारी अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे अगर इस जुड़ा कोई सवाल पूछना कहते है तो हमे कमेंट्स कर सकते है 

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment