Facebook Auto Like से हर दिन लाखों Likes कैसे बढाए फ्री में

नमस्कार दोस्तों  आज हम Facebook Auto Like के द्वारा facebook photo, video आदि पर लाखो likes free में कैसे प्राप्त करते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं आज हर कोई चाहता हैं की उसकी फोटो पर ज्यादा से ज्यादा like आये इसके लिए लोग पैसे भी खर्च करते हैं पर हम आपको जो तरीका बता रहे हैं उससे आप फ्री में fb likes बढ़ा सकते है.

Facebook Auto Like से हर दिन लाखों Likes



अगर आप अपने फोटो या पोस्ट के like बढ़ाने के लिए पैसे खर्च करते हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं हैं अब आप हमारे बताये गये तरीके से बिना कोई पैसे खर्च किये भी मनचाहैं like प्राप्त कर पाएंगे इसके लिए आपको हम एक बहुत ही आसान trick बतायेगे.

Facebook Auto Like में सावधानी

दोस्तों  auto liker इस्तेमाल करने से पहले इन बातो का ध्यान होना बहुत जरुरी हैं
  1. इसमे अपने fake account से ही login करना चाहिए अपने real account से नहीं.
  2. Facebook कभी कभी auto like को spam मान लेता है.
  3. अगर आपने real account से auto liker का इस्तेमाल किया हैं तो अपना password तुरंत बदल ले.
  4. दिन मे एक या दो‌ बार ही इसका इस्तेमाल करे ज्यादा इस्तेमाल से I’d block हो सकती हैं.
  5. बार बार अलग अलग auto liker का इस्तेमाल ना करे इससे आपकी I’d back हो सकती हैं.
दोस्तो auto liker use करने से पहले बताई गयी बातो को जरुर याद रखे 

Fb  Auto Like कैसे करें

अपने फेसबुक फोटो आदि में like  बढ़ाने के लिए हम आपको जो तरीका बता रहे हैं उसको फॉलो कर के आप फ्री में लाखो like प्राप्त कर सकते है.

1. Download FB Liker

सबसे पहले आपको Play Store मे जाकर DJ Liker Apps को Download करना होगा इसकी मदद से आप बहुत आसानी से अपनी post, photo, status आदि पर like बढा सकते हैं.

2. Open App

जब आप DJ Liker Apps को download कर लेते हैं तो उसके बाद आपको Start DJ Liker का option मिलेगा उसपर click कर दे.

3. Fill Facebook Details

दोस्तों आपसे जो जो जानकारी भरने के लिए कहा जाए आपको वो सभी जानकारी सही सही भर लेनी हैं उसके बादमे आपको Generated Key का एक विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

4. Past Token

दोस्तों इसके बाद  आपको एक Token Code दिखाई देगा उसको copy कर के आप इसे नीचे दिए गये box मे‌ past कर दे.

Note – अगर  process मे आपको Error 405  आता हैं तो आपको फिर से शुरुआत करनी होती हैं कई बार लोगो को ऐसा करते वक्त 405 का error देखने को मिलता है.

अब आपका DJ Liker पर account successfully create हो जायेगा व जब आपका DJLiker में account बन जाता हैं तो उसके बाद आप इसकी मदद से जितने like प्राप्त करना चाहो उतने like free में बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है.

Facebook Liker इस्तेमाल कैसे करें।

जब आपका अकाउंट बन जाता हैं तो उसके बाद बात आती हैं like बढ़ने की तो अब आपको अपने फोटो पर Dj liker की मदद से like बढ़ाने के लिए क्या करना हैं इसके बारे में हम बता रहे हैं इससे आप अपने फोटो पर like बढ़ा पाएंगे.

1. Click Auto Reaction

सबसे पहले आप इस app को open कर ले अगर पहले से app open हैं तो उसमे आपको auto reactions का  option मिलेगा आप उसपर click कर दे.

2. Click Continue

auto reactions पर क्लिक करने के बाद आपको अब आप 5 second wait करना हैं व बादमे आपको click here to continue का option मिलेगा आप उसपर click कर दे.

3. Open Photo

अब आप अपनी Facebook post या photo open कर ले जिसमे आप like बढ़ाना चाहते हैं व‌ बादमे आप send reaction पर click कर दे.

4. Click Send Reaction

अब आपको setting दिखाई देती हैं उसे आप वैसे ही रहने दे व send reaction पर click कर दे.

5. Check Like

अब आपको reaction send successfully का massage मिलेगा इसका मतलब हैं की आपके post पर like बढ गये हैं आप Facebook मे जा कर देख सकते हैं इसमे आपको 5 मिनट तक का समय भी लग सकता है.

दोस्तों इसके बाद  आप एक बार अपनी उस post या photo को देखे आपके उस फोटो पर like बढ़ने शुरू हो जायेगे इस प्रकार से आप जितने भी पोस्ट या फोटो पर like बढ़ाना चाहते हैं उतने फोटो आदि पर free में facebook auto liker की मदद से like बढ़ा सकते हैं ये तरीका अन्य tools की तुलना में सबसे आसान और सबसे बेहतरीन तरीका है.

 Calculation - दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको  Facebook Auto Like के माध्यम से अपने पोस्ट फोटो पर like कैसे बढ़ाये के बारे में बताया है अगर दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और इस जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे कमेंट्स कर सकते है 

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment